UPCOMING IPO: मार्केट में आने वाले हैं 5 बेहतरीन IPO जानिए इनके बारें में सबकुछ !

Photo of author

By techbiztrend.com

Upcoming IPO: मार्केट में आने वाले हैं 5 बेहतरीन IPO जानिए इनके बारें में सबकुछ !

नमस्कार दोस्तों आप सभी का आज के इस ब्लॉग में फिर से एक बार स्वागत करते है तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको आने वाले UPCOMING IPO के बारे में बताएंगे अगर आप लोग भी सोच रहे है की आईपीओ आए ओर हम अपना पैसा इन्वेस्ट करे तो आज के इस आर्टिकल से आपको कुछ बेहतर आईपीओ मिलने वाले है जिन्हे देखकर आप अपनी रिसर्च के अनुसार इनमें इन्वेस्टमेंट कर सकते है तो चलिए जानते है कौन से है वो Upcoming IPO.

Upcoming IPO in Hindi

Table of Contents

1. OLA Electric IPO

दोस्तो पहला जो आईपीओ है, वो है आपकी जानी पहचानी कंपनी OLA Electric का,

जी हां दोस्तों, OLA Electric, एक ऑटोमोबाइल कंपनी जो इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है, पहली बार आईपीओ की जरिये अपनी कम्पनी का कुछ हिस्सा शेयर्स के रूप में जनता को बेचने जा रही है। इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली एक अन्य कंपनी का कहना है कि ओला एस1 स्कूटर गैस इंजन वाले नियमित स्कूटरों से बेहतर हैं। लोगों को ओला एस1 स्कूटर काफी पसंद है और वे नियमित स्कूटर की जगह इनका इस्तेमाल कर हर साल 30,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के एक व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को सस्ता बनाने के लिए हमारे देश में अच्छी तकनीक और विनिर्माण क्षमताओं का उपयोग किया है। उनका मानना ​​है कि चूंकि कीमतें नियमित स्कूटरों जो की ICE (इंटरनल कम्बस्टन इंजन) पर काम करते है, के समान हैं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग ICE की बजाय इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहेंगे।

भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक को डोमेस्टिक वैल्यू एडिशन (DVA) नाम का एक अहम सर्टिफिकेट मिला है। इसका मतलब यह है कि उन्होंने अपने ज्यादातर उत्पाद भारत में बनाने का अच्छा काम किया है। यह प्रमाणपत्र पाने वाली वे दोपहिया वाहन बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी हैं।

OLA Electric Upcoming IPO

कंपनी अपने उत्पादों को 13% तक सस्ता करना चाहती है ताकि अधिक लोग इसे खरीदना चाहें। दिसंबर 2023 में ओला इलेक्ट्रिक ने S1 की कीमत 20,000 रुपये कम कर दी थी. अब उन्होंने कीमत और भी कम कर 84,999 रुपये कर दी है.

ओला इलेक्ट्रिक के अलावा इसी सेगमेंट में काम करने वाली एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कम्पनी ईथर एनर्जी ने भी अपनी स्कूटर को सस्ता करने का फैसला किया। ईथर एनर्जी (Ether Energy) चाहती थी कि अधिक लोग उनके बेसिक मॉडल 450S को खरीदें, इसलिए उन्होंने जनवरी में इसकी कीमत 20,000 रुपये कम कर दी।

ओला इलेक्ट्रिक की योजना जनता को नए शेयर बेचकर पैसा जुटाने की है और कंपनी इस आईपीओ में फ्रेश इश्यु के तहत करीब 5,500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों को बाजार में उतारेगी और कंपनी के मौजूदा प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा लगभग 9.50 करोड़ इक्विटी शेयरों को बेचा जायेगा|

हमें अभी तक नहीं पता कि ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ कब आएगा, लेकिन यह जल्द ही आएगा और इसके बाजार में सफल होने की पूरी सम्भावना है |

2. GO Digit Insurance IPO

अगले आईपीओ की बात करें तो अगला आईपीओ गो डिजिट इंश्योरेंस आईपीओ है और अगर आप भी आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो सेबी ने इसे जारी करने के लिए एक और बीमा कंपनी को हरी झंडी दे दी है। सेबी ने गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश को मंजूरी दे दी है। फाइलिंग के करीब डेढ़ साल बाद कंपनी को 3,500 करोड़ रुपये के IPO की मंजूरी मिल गई है. इसके लिए कंपनी ने अगस्त 2022 में एक आवेदन जमा किया है। दिग्गज बिजनेसमैन कामेश गोयल गो डिजिट इंश्योरेंस कंपनी के प्रमोटर भी हैं।

यह आईपीओ कंपनी के लिए बाजार से फंड जुटाने का बेहतरीन मौका है। कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल अपने कारोबार का विस्तार करने और नई पहल शुरू करने के लिए करेगी। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस देश की सबसे तेजी से बढ़ती बीमा कंपनियों में से एक है। कंपनी गो डिजिट बाज़ार में विभिन्न बीमा उत्पाद बेचती है, जिसमें कार बीमा, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा और संपत्ति बीमा शामिल हैं।

Go Digit Insurance IPO

2022 में सेबी की आपत्ति के बाद कंपनी को 3,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए दोबारा आईपीओ के लिए आवेदन करना पड़ा.

दिसंबर 2023 तक कंपनी का कुल लिखित प्रीमियम 7,317 करोड़ रुपये था। नियामक फाइलिंग के अनुसार, गो डिजिट ने वित्तीय वर्ष में जनवरी 2024 तक 6,645 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 32% की वृद्धि। गैर-जीवन बीमा क्षेत्र में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 2.76% है।

कंपनी को वित्तीय वर्ष 2021-22 में 295.86 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। इस साल की शुरुआत में यह आंकड़ा 122.76 करोड़ रुपये था. 2021-22 में प्रबंधन के तहत संपत्ति 68 प्रतिशत बढ़कर 9393.88 करोड़ रुपये हो गई।

पूर्व कप्तान विराट कोहली इसके ब्रांड एंबेसडर होने के साथ-साथ निवेशक भी हैं। कामेश गोयल कंपनी के संस्थापक हैं। उन्होंने 2017 में कंपनी की स्थापना की। उन्होंने पहले भारत में जर्मन बीमा कंपनी एलियांज के संयुक्त उद्यम का नेतृत्व किया था। कनाडाई अरबपति प्रेम वत्स के फेयरफैक्स ग्रुप ने भी डिजिट इंश्योरेंस में निवेश किया है। ENTRACKR ने बताया कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने डिजिटल जनरल इंश्योरेंस स्टार्टअप डिजिट इंश्योरेंस में 2.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

इसकी भी अभी कोई कन्फर्म डेट रिलीज नई हुई न है न ही अभी कंपनी की तरफ से कुछ न्यूज आई है पर यह भी बहुत जल्द मार्केट में दस्तक दे सकती है|

3. Brainbees Solution IPO

दोस्तों Firstcry का नाम तो आप सब ने सुना ही होगा, जी हाँ, जानी मानी बेबी क्लोथिंग व प्रोडक्ट्स बेचने वाली ऑनलाइन रिटेलर ब्रांड फर्स्टक्राई (FirstCry) की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए SEBI के पास आवेदन किया है।Firstcry

ड्राफ्ट फाइलिंग के अनुसार, नए इश्यू में, ब्रेनबिज सॉल्यूशंस लगभग 218 मिलियन डॉलर के नए शेयर जारी करेगा, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 1,816 करोड़ रुपये के बराबर है। आपको बता दें कि टाटा संस के चेयरमैन श्री रतन टाटा और फर्स्टक्राई के सह-संस्थापक श्री सुपम माहेश्वरी कुछ अन्य निवेशकों के साथ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत बाजार में 5.44 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

Brainbees IPO in Hindi

कंपनी में शेयर बेचने वाले निवेशकों में टाटा और माहेश्वरी के अलावा सॉफ्टबैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) भी शामिल हैं। सॉफ्टबैंक फर्स्टक्राई का सबसे बड़ा शेयरधारक है, जिसके पास कंपनी की 25.5% हिस्सेदारी है। M&M के पास 10.98% शेयर हैं। सॉफ्टबैंक इकाई एसवीएफ आईपीओ के माध्यम से फ्रॉग में 2.03 करोड़ शेयर बेचेगी। पेशकश के जरिए एमएंडएम ब्रेनबीज सॉल्यूशंस में अपनी 0.58% हिस्सेदारी या 2.8 मिलियन शेयर भी बेचेगी। ओएफएस के दौरान प्रेमजी इन्वेस्ट 8.6 मिलियन शेयर बेचेगा।

फ़र्स्टक्राई ने कहा कि आईपीओ से प्राप्त धन का उपयोग भारत और सऊदी अरब में स्टोरों की संख्या का विस्तार करने के साथ-साथ मौजूदा भारतीय स्टोरों के लीज़ का भुगतान करने के लिए करना है। कंपनी का भारत में 936 स्टोर्स का नेटवर्क है, लेकिन उसने अभी तक सऊदी अरब में स्टोर्स की संख्या का खुलासा नहीं किया है।

खुफिया प्लेटफॉर्म टॉफलर के मुताबिक, ब्रेनबिज को 2022-23 की दूसरी छमाही में 486.05 करोड़ रूपये का घाटा हुआ था। हालाँकि, 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में इसका कुल रेवेन्यु दोगुना से अधिक 5,632.53 करोड़ रूपये हो गया।

न्यू बोर्न और छोटे बच्चों से जुड़े उत्पाद बेचने वाली कंपनी ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कुल 78.68 करोड़ रूपये का घाटा दर्ज किया था, जबकि ऑपरेशन से इसका रेवेन्यू 2,400 करोड़ रुपए रहा था।

4. Mobikwik Systems Ltd IPO

दोस्तों Mobikwik का नाम तो आपने सुना ही होगा, ये एक यूनिकॉर्न फिनटेक फर्म व ऑनलाइन वर्चुअल वॉलेट कंपनी है, जिसका मुखायलय गुरुग्राम में है |

मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने सेबी को एक ड्राफ्ट पेपर जमा किया है जिसके जरिये वो बाजार में  अपना आईपीओ लायेगा। इस IPO के माध्यम से निगम को लगभग 700 करोड़ रूपये एकत्र होने की उम्मीद है। कंपनी ने 2021 में ड्राफ्ट पेपर जारी करने की भी योजना बनाई थी, लेकिन बाजार की प्रतिकूल प्रकृति के कारण इन दस्तावेजों को जारी करने की योजना में देरी हुई।

Mobikwik आईपीओ

कंपनी प्री-आईपीओ फंडिंग में अधिकतम 140 करोड़ रूपये के लिए अपने शेयरों की घोषणा करना चाह सकती है। यदि ऐसा होता है, तो कंपनी आईपीओ में सार्वजनिक रूप से जारी किए जाने वाले शेयरों की संख्या कम कर सकती है। कंपनी अपनी वित्तीय सेवाओं का विस्तार करने के लिए IPO से प्राप्त कुल फंडिंग में से लगभग 375 करोड़ रूपये और अपने व्यवसाय के लिए 135 करोड़ रूपये का उपयोग करने का इरादा रखती है, जिसमे मुख्य रूप से डेटा, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ उत्पादों और प्रोध्योगिकी में निवेश शामिल है |

अभी Mobikwik की तरफ से भी ज्यादा कुछ जानकारी मिली नहीं है पर रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी स्टॉक मार्केट में बहुत जल्द लिस्ट होने वाली है|

5. Fincare Small Finance Bank & Western Carriers IPO

उपर बताये गये सभी Upcoming IPO के अलावा आगे आपको बताते हैं कुछ और आईपीओ के बारें में जो कुछ ही समय में बाजार में आ सकते है| एक स्माल फाइनेंस बैंक जिसका नाम है फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक, इस बैंक को भी SEBI से अपना IPO लाने की मंजूरी मिल गयी है, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ में 625 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और 7 करोड़ इक्विटी शेयरों का ओएफएस होने वाला है।

Fincare Small Finance Bank IPO

वहीं एक और लोजिस्टिक्स कंपनी जिसका नाम है, “वेस्टन कैरियर्स” को भी अपना आईपीओ बाजार में लाने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है। वेस्टन कैरियर् के आईपीओ में करीब 500 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू होगा। हालांकि दोनों आईपीओ कब खुलेंगे। इसे लेकर कोई भी तारीख सामने नहीं आई है |

तो आशा करते ही की आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हे भी जानकारी मिलने पाए |

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a comment