आईपीओ (IPO) क्या है? जानिए इसका महत्व और इसके बारें में सबकुछ !

Photo of author

By techbiztrend.com

Table of Contents

आईपीओ (IPO) क्या है? जानिए इसका महत्व और इसके बारें में सबकुछ !

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है, आज के इस ब्लॉग पोस्ट में, तो दोस्तो आज़ के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है IPO के बारे मैं की IPO क्या होता है, और आप इसका फायदा कैसे ले सकते है और भी बहुत कुछ, चलिए समझते हैं।

दोस्तो आप सभी ने कभी न कभी किसी के मुंह से या फिर कही ना कही से सुना ही होगा की आज उस कंपनी का IPO लॉन्च हुआ है या उस दिन उस कम्पनी का IPO आयेगा तो आपके दिमाग में कभी ना कभी यह सवाल जरूर ही आया होगा कि आखिर ये होता क्या है और इसके फायदे क्या होते है तो दोस्तो IPO को जानने से पहले हम जान लेते है की आखिर IPO की फुल फॉर्म क्या होती है,

IPO Kya Hota hai

IPO की फुल फॉर्म क्या होती है ?

दोस्तो IPO का पूरा नाम या फिर कहे की इसकी फुल फॉर्म Initial Public Offering होती है।

IPO क्या होता है ?

जैसा की हमने जान ही लिया की आखिर इसकी फुल फॉर्म क्या होती है अब जान लेते है की IPO क्या होता है।

तो यदि कोई भी कम्पनी स्टॉक मार्केट मैं पहली बार लिस्ट होती है और अपने कम्पनी के शेयर को लोगो को ऑफर करती है उसे ही हम आईपीओ (IPO) कहते है चलिए इसको थोड़ा और डीप में समझते है।

जब भी कोई प्राइवेट कंपनी पहली बार अपने समान्य स्टॉक या शेयर को जनता के लिए जारी करके सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी बन जाती है तो फिर उसके बाद वो कंपनी प्राइवेट कंपनी नही रहती है वो फिर पब्लिक कंपनी हो जाती है, क्योंकि इसके अंदर हम जैसे लोगो का पैसा होता है इसी कारण यह कम्पनी प्राइवेट कंपनी नही एक पब्लिक कंपनी हो जाती है, किसी प्राइवेट कम्पनी के पहली बार पब्लिक को शेयर बेचने की प्रोसेस को IPO या Initial Public Offering कहा जाता है, इस प्रोसेस के बाद कोई भी कम्पनी के शेयर जब चाहे खरीद और बेच सकता है।

कम्पनी IPO क्यों लॉन्च करती है ?

दोस्तो आप में से लगभग सभी के दिमाग में यह सवाल जरूर आता होगा की आखिर कंपनिया IPO क्यों लाती है तो चलिए आज आपको इस सवाल का जवाब भी देते है!

तो जैसा की आप लोग भी जानते ही है को कोई भी कम्पनी हो उसे अपनी ग्रोथ को बढ़ाने के अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अपने प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए ज्यादा फंड्स की जरुरत होती है

तो ऐसे मैं कम्पनी के पास दो ऑप्शन होते है या तो वह लोन ले ले या फिर मार्केट मैं अपने कंपनी के शेयर को बेच के लोगो से पैसा उठा ले आप और हम जैसे आम लोगो से पैसा उठा ले जिस से की लोग कंपनी के शेयर को खरीद सके और कम्पनी को और भी ग्रो कर सके।

जब लोग उस कम्पनी के शेयर को खरीदते है तो कंपनिया उस फंड को कलेक्ट करके अपनी कम्पनी की ग्रोथ मैं कंपनी के प्रोडक्शन मैं पैसा लगाती है जिस से की कंपनी को भी मुनाफा होता है और उस प्रॉफिट मैं से कुछ परसेंट उन लोगो को प्रॉफिट होता है जिन होने उस कंपनी के शेयर खरीदे थे।

जैसा की हमने अभी आपको बताया की कंपनी लोन भी ले सकती है पर लोन लेने मैं कंपनी को ब्याज के साथ लोन का पैसा एक दिए गए समय के अंदर बैंक को वापस करना होता है लेकिन वही पर शेयर लिस्ट करने से कम्पनी को किसी को भी पैसा लौटाने की जरूरत नहीं होती है इसलिए कंपनिया खुद को स्टॉक मार्केट में लिस्ट करती है।

आईपीओ (IPO)

IPO से पैसा कैसे कमा सकते है ?

दोस्तो अगर आप लोग भी IPO मैं पैसा लगा के प्रॉफिट कमाना चाहते है तो आप लोग अपनी रिसर्च के हिसाब से अच्छी कम्पनी में पैसा इन्वेस्ट कर सकते है और अगर कंपनी आगे चलकर अच्छा परफॉर्म करती है और अच्छी चलती है तो आपकी इनवेस्टमेंट भी ग्रो होगी और इस तरीके से आप लोग भी इससे पैसा कमा पाएंगे।

और दोस्तो बोहोत से लोगो का यह सोचना होता है की हम स्टॉक मार्केट में या IPO में पैसा लगा के रातों रात करोड़ पति बन जाए तो ऐसा सोचना बिलकुल गलत है आप लोगो ने सोशल मीडिया पे ऐसे बोहोत से वीडियो या फिर गूगल पे काफी आर्टिकल देखे होंगे जिन मैं हम दिखाया जाता है की IPO से रातों रात करोड़ पति लाख पति कैसे बना जा सकता है तो हम एक बात साफ कर दें ऐसा कुछ नही हैं और इसके अंदर भी कुछ लिमिट्स होती है जिस कारण से हम ज्यादा IPO नहीं खरीद सकते चलिए समझते है।

अगर आप स्टॉक मार्किट में पहले से लिस्टेड किसी भी कंपनी के शेयर खरीदते हो तो वहां हम अपनी मर्जी के हिसाब से खरीद सकते है जैसा की कोई भी XYZ कम्पनी का शेयर के प्राइस की कीमत ₹2,000 है तो हम अपनी मर्जी से उस कम्पनी के कितने के भी शेयर्स खरीद सकते है, उनको अपने डीमैट अकाउंट में होल्ड करके रख सकते है, या जरूरत के हिसाब से बेच भी सकते है,

लेकिन IPO में आपको एक लिमिट मिलती है जिसे लोट कहा जाता है, इस कारण से आप एक पहले से तय लिमिट के अंदर ही लॉट्स खरीद सकते है जैसे की मान लेते है एक IPO के अंदर एक लोट की कीमत ₹15,000 तक की है तो मान लीजिए आपने एक लोट खरीद लिया और फिर जब कंपनी मार्किट में लिस्ट होती है, और उसके अंदर आपके IPO की वैल्यू दो गुना हो जाती है तो ऐसे मैं आपको 15,000 से सिर्फ 30,000 का फायदा मिलता है।

तो ऐसे तो आप लाख पति करोड़ पति नही बन सकते मगर हां आप इसके जरिए इतना तो पैसा कमा सकते है की आप आपके शोक और जरूरतों को पूरा कर सकते हैं |

IPO मैं इन्वेस्टमेंट कैसे करें ?

दोस्तो अगर आप लोगो का भी मन अब IPO मैं इन्वेस्ट करने का हो रहा है तो रुकिए पहले आपको अपना एक डीमेट अकाउंट खुलवाना पड़ेगा जी हां बिना डीमेट अकाउंट के आप स्टॉक मार्केट मैं कुछ नहीं कर सकते ना ही IPO मैं इन्वेस्टमेट कर सकते है तो चलिए पहले समझ लेते है डीमेट अकाउंट कैसे खुलवाए और डीमेट अकाउंट क्या होता है।

Demat Account क्या है ?

दोस्तो जैसा की हमे पैसे रखने के लिए एक सेविंग अकाउंट की जरूरत होती है उस प्रकार हमे शेयर को रखने के लिए डीमेट अकाउंट की जरूरत होती है, जिसे डीमटेरियलाइज़्ड खाता भी कहा जाता है, शेयरों और बॉन्ड्स को पेपर सर्टिफ़िकेट्स के बजाय इलेक्ट्रॉनिक तरीके से रखने का एक तरीका है. यह भारतीय स्टॉक बाज़ार में व्यापार करने के लिए ज़रूरी है, डीमेट अकाउंट भी एक सेविंग एकाउंट की तरह ही होता है मगर यह पर थोड़ा फर्क है जैसा की आप लोग जानते है की आप लोग अपने सेविंग अकाउंट मैं पैसा होल्ड करके रखते है जब मर्जी होती है तब आप उस मैं पैसा जमा कर सकते है और जब मर्जी हो निकल सकते है सेम उसी तरह से शेयर्स को रखने के लिए एक डीमेट अकाउंट की जरूरत पढ़ती हैं।

Demat Account कैसे खोले ?

यदि दोस्तों आप अपना डीमेट अकाउंट खोलना चाहते है तो आप प्ले स्टोर से किसी भी ब्रोकर के साथ अपना खुद का डीमेट अकाउंट खुलवा सकते है हम नीचे आपको कुछ अच्छे ब्रोकर्स के नाम दे देते है जिनके जरिए आप आपका डीमेट अकाउंट खुलवा सकते है।

ANGEL ONE

UPSTOX

FYRS

ZERODHA

DHAN

यह कुछ अच्छे ब्रोकर है जिनके साथ आप अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं इस मैं पूरा प्रोसेस आपका ऑनलाइक ही रहने वाला है और आप आसानी से अपना डीमेट अकाउंट खोल सकते है।

Demat Account for IPO

IPO में इन्वेस्ट करने के फायदे ?

दोस्तो बोहोत से लोग यह सोचते है की हम अगर IPO में पैसा लगाए तो हमे इससे फायदा क्या है तो चलिए जानते है की इसमें इन्वेस्ट करने के क्या क्या फायदे है ?

तो दोस्तो हम आपको बता दें की IPO खरीदने से आपको फायदे ही फायदे देखने को मिलने वाले है ऐसा बोहोत ही कम होता है की आपको इसमें नुक्सान देखने को मिले लेकिन सबसे ज्यादा चांसेज आपको इनवेस्टमेंट के बाद प्रॉफिट के ही होते है तो चलिए अभी कुछ मैन फायदे जान लेते है इसमें इन्वेस्ट करने के।

जब भी स्टॉक मार्केट में कोई नई कम्पनी आती है तो वह अपने स्टॉक्स या शेयर्स को बोहोत ही कम दाम में बेचती है और फिर आने वाले कुछ ही समय मैं या फिर कुछ ही दिन बाद ही उसके प्राइज बोहोत बढ़ जाते है जिसके कारण आपको अपने IPO मैं बोहोत ज्यादा अच्छा रिटर्न देखने को मिल जाता है, जिसे लिस्टिंग गेन कहा जाता है |

जब भी आप किसी भी कंपनी के IPO में पैसा लगाते है तो आपको सबसे बड़ा फायदा यह देखने को मिलता है की नई कम्पनी अपने आप को आगे बढ़ाने की सोचती है जिस कारण वो कम्पनी बहुत मेहनत करती है और अपनी कम्पनी को ग्रो करती है जैसे जैसे कंपनी ग्रो करती है, तो उसकी मार्केट वैल्यू भी बढ़ती जाती है जिस कारन इसके शेयरस के दाम बढ़ने लगते है, इससे आईपीओ में की हुई हमारी इन्वेस्टमेंट भी लगातार बढ़ती जाती है और हमें अच्छा खासा मुनाफा भी मिलता है |

तो दोस्तो आशा करता हूं की आपको आज का यह आर्टिकल बोहोत पसंद आया होगा और बोहोत सी जानकारी IPO से जुड़ी हुई आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिली होगी, आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं, अगर आपको आज के इस आर्टिकल से एक अच्छी जानकारी मिली है तो अपने दोस्तो और स्टॉक मार्केट में जो भी इंट्रेस्ट रखते है उनके साथ शेयर करे ताकि वो भी जानकारी प्राप्त कर सके और नया सिख सके। हम आपके लिए और भी इसी तरह के आर्टिकल लाते रहेंगे, तो जुड़े रहिये हमारे साथ |


नोट: आईपीओ व् शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है, कृपया निवेश से पहले उचित सलाह लेकर ही निवेश करें

Leave a comment